एक तथ्य यह भी काबिले गौर है कि भ्रष्टाचार करने के लिए कार्य का होना भी आवश्यक है। कार्य की जटिलता और औपचारिकता को इतना बढ़ा देना कि कार्य सम्पादन की स्थिति ही समाप्त हो जाए, भी भ्रष्टाचार को रोकने का एक माध्यम हो सकता है, यह बात, मोदी सरकार के तीन साल और 100 दिवसीय योगी सरकार के विकास कार्यों की गति और नीति, तसदीक करती है। हम अपने छात्र जीवन के दौरान व्यंग्य में ही कहा करते थे कि मोर स्टडी मोर कन्फ्यूजन, नो स्टडी नो कन्फ्यूजन। कुछ इसी तर्ज पर वर्तमान केन्द्रीय और यूपी सरकार कार्य कर रही हैं। नो वर्क, नो करप्शन के बीज-मंत्र के कारण विभागों के पास बजट का अभाव है, विकास कार्य ठप्प पड़े हैं...
न्यूज़ टाइम्स पोस्ट
न्यूज़ टाइम्स पोस्ट